Vikram Vedha : ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का गाना अलक्होलिया हुआ रिलीज, देखिए वीडियो

‘अलक्होलिया’ गाने में हम ऋतिक को नशे में धुत होने की एक्टिंग करते हुए देख सकते हैं. गाने के साथ साथ ऋतिक का धमाकेदार डांस इस गाने का प्रमुख आकर्षण है.

Vikram Vedha : ऋतिक रोशन की फिल्म 'विक्रम वेधा' का गाना अलक्होलिया हुआ रिलीज, देखिए वीडियो

Hrऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का गाना अलक्होलिया हुआ रिलीज

बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर ऋतिक रोशन विक्रम वेधा के साथ थिएटर में ‘कमबैक’ कर रहे हैं. इस फिल्म के प्रमोशनल को लेकर ऋतिक काफी बिझी हैं. इस दिलचस्प सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साथ सैफ अली खान भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं. आज विक्रम वेधा का पहला गाना रिलीज हो गया है. ऋतिक रोशन के इस शानदार म्यूजिक वीडियो ‘अलक्होलिया’ ने इंटरनेट पर धूम मचाई हैं. ये गाना और ऋतिक का डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखिए ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा का नया गाना

ऋतिक रोशन का डांस हैं इस गाने का प्रमुख आकर्षण

गाने में हम ऋतिक को नशे में धुत होने की एक्टिंग करते हुए देख सकते हैं. गाने के साथ साथ ऋतिक का धमाकेदार डांस इस गाने का प्रमुख आकर्षण है. आपको बता दें, ये डांस नंबर म्यूजिकल डुओ विशाल-शेखर ने गाया है. ‘विक्रम वेधा’ तमिल फिल्म का अडाप्शन हैं. पुष्कर गायत्री ने डायरेक्ट की हुई यह फिल्म 30 सितंबर को थिएटर में रिलीज होने जा रही हैं. इस गाने में ऋतिक रोशन को मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया था.

ऋतिक ने शेयर किया वीडियो

फिल्म विक्रम वेधा के आज रिलीज हुए गाने ‘अल्कोहोलिया’ को मशहूर लेखर और गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखा है. विशाल – शेखर के साथ साथ अनन्या चक्रवर्ती ने भी इस गाने को अपनी आवाज दी हैं. ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी इस गाने को शेयर किया है. इस गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में ऋतिक ने लिखा है कि आज मौसम अलक्होलिया हो गया है.

ये भी पढ़ें

तीन साल बाद फिल्म लेकर आ रहे हैं ऋतिक रोशन

आपको बता दें, ऋतिक रोशन की आखरी फिल्म तीन साल पहले थिएटर में रिलीज हुईं थी. फिल्म ‘वॉर’ में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री और एक्शन लोगों को खूब पसंद आया था. ‘वॉर’ के बाद कोरोना के कारण ऋतिक की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुईं. यही वजह है कि विक्रम वेधा को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्ससाइटेड हैं. अब बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है, ये देखना दिलचस्प होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *