Top 5: EOW ने नोरा से की 6 घंटे तक पूछताछ, सलमान खान को मारने का बन गया था प्लान, पढ़ें मनोरंजन की खबरें

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कई खबरें गुरुवार को सुर्खियों में बनी रहीं. अगर आपसे मनोरंजन जगत की कोई बड़ी खबर मिस हो गई है, तो उसे आप यहां Entertainment Top 5 में विस्तार से पढ़ सकते हैं.

Top 5: EOW ने नोरा से की 6 घंटे तक पूछताछ, सलमान खान को मारने का बन गया था प्लान, पढ़ें मनोरंजन की खबरें

नोरा फतेही

Image Credit source: Instagram

मनोरंजन जगत में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा होता है, जो सुर्खियों में छाया जा है. गुरुवार का दिन भी मनोरंजन जगत के लिए कुछ ऐसा ही गुजरा. एक तरफ जहां नोरा फतेही से मनी लॉन्ड्रिंग केस में EOW ने 5 घंटे तक पूछताछ की तो सलमान खान को उनके पनवेल के फार्म हाउस में ही मारने का प्लान बनाया जा चुका था. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, इस तरह की कई खबरें गुरुवार को सुर्खियों में बनी रहीं. अगर आपसे मनोरंजन जगत की कोई बड़ी खबर मिस हो गई है, तो उसे आप यहां Entertainment Top 5 में विस्तार से पढ़ सकते हैं.

ठग सुरेश की करीबी के सामने बैठाकर नोरा से हुई पूछताछ

इस खबर को यहां विस्तार से पढ़ें

ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में कोर्ट के चक्कर लगा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही कुछ देर पहले ही EOW के आफिस से बाहर निकली हैं. उन्हें दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 200 करोड़ रुपए के रंगदारी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. फिलहाल, उनकी आज की पूछताछ खत्म हो गई है. बता दें कि EOW ने एक्ट्रेस से करीब साढ़े 5 घंटे तक इन्वेस्टिगेशन किया है. आज सुबह उन्हें 11 बजे तक पूछताछ के लिए पेश होना था.

बन गया था सलमान खान को मारने का पूरा प्लान

इस खबर को यहां विस्तार से पढ़ें

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पकड़े गए गैंगस्टर्स लगातार बड़े खुलासे कर रहे हैं. अब पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों को अनुसार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले की जांच कर रही मानसा पुलिस को हाल ही में पकड़े गए गैंगस्टर कपिल पंडित ने कई बड़ी बातें बताई हैं.

जैकलीन के मैनेजर को भी मिला था कीमती तोहफा

इस खबर को यहां विस्तार से पढ़ें

ठग सुकेश चंद्रशेखर रगंदारी मामले में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को लेकर एक के बाद क्राइम की गुत्थी से पर्दाफाश होता जा रहा है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से पूछताछ के बाद हो रहे खुलासे से हर कोई हैरान है. महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस में EOW हर एंगल से जांच कर रही है. जैकलीन के साथ उसके मैनेजर प्रशांत को भी सुकेश की ओर से महंगे तोहफे मिले हैं, जिसका पता जांच में दिल्ली पुलिस को लगा है. अब मैनेजर के पास से आर्थिक अपराध शाखा ने बाइक बरामद कर ली है.

गायक दलेर मेहंदी को बड़ी राहत, पंजाब-हरियाणा HC ने तीन साल की सजा की रद्द

इस खबर को यहां विस्तार से पढ़ें

दलेर मेहंदी को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में दलेर मेहंदी को 3 सालों की सजा सुनाई गई थी जिससे उन्हें निलंबित कर दिया गया है. सजा के खिलाफ दलेर मेहंदी ने हाई कोर्ट में जो अपील दाखिल की है उसे हाईकोर्ट की ओर से एडमिट कर लिया गया है. बता दें कि 19 साल पुराने ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में पटियाला की निचली अदालत ने दलेर मेहंदी को दोषी करार देते हुए 3 सालों की सजा सुनाई थी.

दोस्ती नहीं तो काम नहीं, शमा सिकंदर ने खोली बॉलीवुड कास्टिंग काउच की पोल

इस खबर को यहां विस्तार से पढ़ें

ये भी पढ़ें

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक काला सच कास्टिंग काउच भी है. इंडस्ट्री के इस काले कारनामे का शिकार एक्ट्रेस शमा सिकंदर भी हो चुकी हैं. हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने इस कास्टिंग काउच के उस सच से पर्दा उठाया है, जिससे या तो लोग अंजान रहते हैं या फिर उसे जानकर भी अनदेखा कर देते हैं. इस पर एक्ट्रेस का कहना है कि यंग प्रोड्यूसर पहले से ज़्यादा बेहतर हैं. साथ ही, वो इज़्ज़त से भी ट्रीट करते हैं. इंडस्ट्री में बदलाव आया है जो अच्छे के लिए है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *