MMS लीक की खबरों के बीच अक्षरा ने शेयर किया वीडियो, कहा-‘ऐ जी सुनी जी’

MMS लीक की खबरों के बीच भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो एक गाने पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं.

MMS लीक की खबरों के बीच अक्षरा ने शेयर किया वीडियो, कहा-'ऐ जी सुनी जी'

अक्षरा सिंह

Image Credit source: Instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी MMS लीक मामले को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिन ही उनके एक वीडियो को लेकर ये जानकारी सामने आई थी जिसमें ये देखा जा सकता था कि वो रोते हुए बहुत सारे लोगों पर इल्जाम लगा रही हैं. लेकिन बाद में ये जानकारी भी सामने आई कि वो दरअसल एक फेक खबर थी जो फैलाई गई थी. लेकिन इन्हीं खबरों के बीच अक्षरा सिंह ने अब अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक फिल्म के गाने पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं.

एक गाने पर किया अक्षरा सिंह ने परफॉर्म

दरअसल, अक्षरा सिंह ने रानी चटर्जी की फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ के गाने ‘ए जी सुनी जी सड़िया सरक जाता जी’ पर परफॉर्म किया है. वो इस दौरान लाल रंग की साड़ी, बालों में गजरा लगाए, नाक में नथुनी, माथे पर चांद और गले में हार पहने नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह का ये लुक लोगों को बेहद भा रहा है. मराठी लुक में अक्षरा सिंह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखिए अक्षरा सिंह का ये लेटेस्ट वीडियो-

अक्षरा सिंह ने अपना ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘ऐ बाबू @pravesh_lal ल बना देनी आप लोगन के लिए @aamrapali1101 @dirrajnish @azadsingh_666 और मेरी हमेशा की फेवरेट @kalpanatowary जी.’

लोगों ने किया इस वीडियो पर कमेंट

अक्षरा सिंह के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने कहा, ‘क्या एक्सप्रेशन है वाह.’ वहीं, एक दूसरे शख्स ने लिखा, ‘गर्दा गर्दा कर देलू सुगुनी.’ वहीं एक और फैन ने लिखा कि, ‘आपकी एक्टिंग माशा अल्लाह, आपके चेहरे का एक्सप्रेशन माशा अल्लाह और और आप एक कंप्लीट माशा अल्लाह हैं सभी माशा अल्लाह के.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में अक्षरा सिंह को लेकर यूट्यूब पर लोगों ने झूठी खबर फैलाई थी की उनका एक MMS वीडियो है जो लीक हो गया है. लेकिन वीडियो देखने के बाद ये पता चला कि वीडियो में दिखाई दे रही लड़की कोई और है. हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स इसे अक्षरा सिंह का ही बता रहे हैं, अक्षरा सिंह की तरफ से अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें

अक्षरा सिंह को लोग करने लगे थे ट्रोल

इस वीडियो को देखकर आपको भी ये नहीं लगेगा कि इसमें अक्षरा सिंह ही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस तरह-तरह की बातें उनके लिए करने लगे थे और ट्रोलर्स आमने-सामने आ गए थे. कई लोग तो उनके वीडियोज को डाउनलोड कर रहे थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *