KBC 14 : टूट गया कविता चावला का 7.5 करोड़ जीतने का सपना, जानिए किस सवाल का नहीं दे पाईं जवाब

कौन बनेगा करोड़पति 14 के पहले करोड़पति को लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्ससाइटेड हैं. कविता चावला एक करोड़ के साथ साथ 7 करोड़ के लिए पूछे जानें वाले सवाल का जवाब देती हुईं नजर आने वाली हैं.

KBC 14 : टूट गया कविता चावला का 7.5 करोड़ जीतने का सपना, जानिए किस सवाल का नहीं दे पाईं जवाब

कोल्हापुर की पहली करोड़पति कविता चावला

Image Credit source: sony tv

सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 को अपनी पहली करोड़पति मिल गईं हैं. हालांकि कविता का 7.5 करोड़ जीतने का सपना अधूरा रह गया. 1 करोड़ की राशि के साथ कविता ने इस खेल को क्विट करने का फैसला लिया. आपको बता दें, केबीसी के इतिहास में पहली बार कोल्हापुर की किसी महिला ने एक करोड़ रूपए जीते हैं. शो की शुरुआत में ही अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट बैठकर कविता चावला ने कहा था कि वो इस शो से 1 करोड़ जीतकर जाएंगी.

एक करोड़ के लिए कविता को ये सवाल पूछा गया था

एक करोड़ रूपए के लिए ‘अंतरिक्ष यान में चन्द्रमा तक जाने और पृथ्वी पर लौटने वाला पहला जानवर इनमें से कौन था? ये सवाल पूछा गया था. इस सवाल के लिए उनके पास चूहा, खरगोश, कछुआ, चिंपांजी ये चार पर्याय थे. इस सवाल का सही जवाब कछुआ ये था. 1 करोड़ से पूछे गए इस सवाल का जवाब देने के लिए कविता ने दो लाइफ लाइन खर्च कर डाली. हालांकि इन दो लाइफलाइन उनके कुछ काम नहीं आईं उन्होंने खुद सोच विचार के साथ इस सवाल का जवाब दिया. सिर्फ एक करोड़ ही नहीं कविता ने एक शानदार कार भी अपने नाम की.

इस सवाल का नहीं दे पाईं जवाब

7 करोड़ के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट्स को कोई भी लाइफ लाइन नहीं दी जाती. शुरुआती सीजन में 7 करोड़ के लिए पूछे गए सवाल का गलत जवाब देने पर कंटेस्टेंट सीधे 3 लाख पर पहुंच जाते थे. लेकिन इस सीजन कंटेस्टेंट को इस सवाल का गलत जवाब देने पर भी 75 लाख दिए जाने वाले हैं. 7 करोड़ के लिए “कविता को प्रथम श्रेणी क्रिकेट पदार्पण पर दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय गुंडप्पा विश्वनाथने किस टीम के विरुद्ध ये उपलब्धि हासिल की थी?” ये सवाल पूछा गया था. जवाब के तौर पर उनके सामने सर्विसेज, आंध्रा, महाराष्ट्र, सौराष्ट्र ये चार पर्याय थे. इस सवाल का सही जवाब आंध्रा ये था.

यहां देखिए कौन बनेगा करोड़पति 14 का प्रोमो वीडियो

ये भी पढ़ें

अपने बेटे विवेक के पढाई पर खर्च करना चाहती हैं कविता

दीपिका जीती हुईं रकम अपने बेटे विवेक के पढाई पर खर्च करना चाहती हैं. अपने बेटे को अच्छी शिक्षा देने के लिए कविता ने 25 लाख रूपए का लोन लिया था. अब कौन बनेगा करोड़पति में मिली राशि से न सिर्फ वो अपने बेटे के लिए लिया हुआ लोन चुका पाईं हैं. बल्कि वो उसे विदेश जाकर पढ़ने के लिए जरुरी राशि जीत गईं हैं. उनके बेटे विवेक और पिता दोनों इस शो में कविता की हौसलाअफजाई करने के लिए मौजूद थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *