कलर्स टीवी का रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही जज कर रहे हैं. इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
TV9 Bharatvarsh | Edited By: सोनाली नाईक
Sep 17, 2022, 10:11 PM IST
5 साल बाद लौट आए हुए रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. आज के एपिसोड में भी कंटेस्टेंट्स ने अपने डांस का जलवा दिखाया. रुबीना दिलैक और सनम आज फिर एक बार कपल परफॉर्मेंस जजों के सामने पेश करने वाले हैं.
अमृता खानविलकर के साथ उनके दोस्त और कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर भी वीरता के रंग में रंगते हुए नजर आएंगे. इन दोनों की चूड़ीदार कुरता और पगड़ी पहने हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
निया शर्मा का आज का परफॉर्मेंस जूनून से भरपूर होगा. व्हाइट रंग के ड्रेस में अपने कोरियोग्राफर के साथ उन्होंने परफॉर्मेंस के पहले ली गई फोटोज शेयर की हैं.
हमेशा की तरह झलक की सबसे छोटी कंटेस्टेंट गुंजन अपने पार्टनर तेजस के साथ मिलकर डांस के मंच पर धमाल मचाती हुईं नजर आएगी.
शिल्पा शेट्टी अपने कोरियोग्राफर के साथ मिलकर उनके जिंदगी की कहानी जजों के सामने पेश करने वाली हैं. इस दौरान हम उन्हें भावुक होता हुआ भी देखेंगे.
शिल्पा शिंदे अपनी परफॉर्मेंस के बाद भावुक हो जाएगी. माधुरी दीक्षित खुद उन्हें गले लगाकर शांत कर देंगी.
इस दौरान हम माधुरी दीक्षित को भी कंटेस्टेंट्स के ताल से ताल मिलाते हुए देखेंगे.
निति टेलर झलक दिखला जा में करण जोहर की बेटी रूही और उनके कोरियोग्राफर उनके बेटे यश बनकर परफॉर्म करने वाले हैं.