जबकि कुछ न्यूज़ रिपोर्ट की मानें तो शिल्पा शिंदे को काम न मिलने की वजह से वह पर्दे पर नजर नहीं आ
रही थी. आपको बता दे 45 वर्षीय अभिनेत्री ने साल 2002 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था. सीरियल भाभी
(2002-2008) से उन्होंने नेगेटिव रोल के लिए काफी प्रसिद्धि मिली थी. इसके बाद वह सीरियल कभी आए ना जुदाई, संजीवनी, आम्रपाली, मायका, वारिश और चिड़ियाघर जैसे शोज में नजर आईं.