Jhalak Dikhhla Jaa 10 : फैमिली वीक में परफॉर्म करते हुए भावुक हुईं शिल्पा शिंदे, कहा- परिवार ही..

मशहूर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं और उनके इंस्टाग्राम पेज पर 5 लाख से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

TV9 Bharatvarsh | Edited By: सोनाली नाईक

Sep 18, 2022, 1:16 AM IST

बिग बॉस 11की विनर शिल्पा शिंदे लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब थी, हाल ही में उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट किया है और अब वह अपने डांस से दर्शकों का दिल जीत रही है.

बिग बॉस 11की विनर शिल्पा शिंदे लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब थी, हाल ही में उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट किया है और अब वह अपने डांस से दर्शकों का दिल जीत रही है.

आज झलक दिखला जा 10 के फैमिली स्पेशल एपिसोड में शिल्पा शिंदे काफी इमोशनल नजर आईं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस डांस के प्रोमो में हम देख सकते हैं कि अपने कोरियोग्राफर के साथ डांस करते करते हुए अचानक बीच में रुक जाती है, और पीछे से आवाज आती है कि शिल्पा शिंदे ने चलते हुए शो को बीच में छोड़ा, जिसके बाद वह रोने लग जाती है और कहती है कि जब आप सफल हो रहे होते हैं, तो हर कोई आपके आगे पीछे घूमता है लेकिन अगर कहीं जरा सी गड़बड़ हो जाए तो वही परिवार के 10 लोग बैठ कर आपकी कमियां ढूंढते हैं.

आज झलक दिखला जा 10 के फैमिली स्पेशल एपिसोड में शिल्पा शिंदे काफी इमोशनल नजर आईं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस डांस के प्रोमो में हम देख सकते हैं कि अपने कोरियोग्राफर के साथ डांस करते करते हुए अचानक बीच में रुक जाती है, और पीछे से आवाज आती है कि शिल्पा शिंदे ने चलते हुए शो को बीच में छोड़ा, जिसके बाद वह रोने लग जाती है और कहती है कि जब आप सफल हो रहे होते हैं, तो हर कोई आपके आगे पीछे घूमता है लेकिन अगर कहीं जरा सी गड़बड़ हो जाए तो वही परिवार के 10 लोग बैठ कर आपकी कमियां ढूंढते हैं.

इसपर जज करण जौहर और माधुरी दीक्षित ने शिल्पा को हौसला देते हुए कहते हैं कि ये झलक आपका
अपना परिवार है.करण जौहर भी शिल्पा से कहते हैं कि,"वे घर के बड़े हैं फैमिली मेंबर हैं, लेकिन दिल
तोड़ने का हक उनको भी नहीं है."

इसपर जज करण जौहर और माधुरी दीक्षित ने शिल्पा को हौसला देते हुए कहते हैं कि ये झलक आपका
अपना परिवार है.करण जौहर भी शिल्पा से कहते हैं कि,”वे घर के बड़े हैं फैमिली मेंबर हैं, लेकिन दिल
तोड़ने का हक उनको भी नहीं है.”

आपको बता दें, शिल्पा जब शुरू में झलक दिखला जा में आई थी तभी माधुरी दीक्षित ने पूछा था "कहां
थी आप" इसका जवाब उन्होंने मुस्कुराते हुए टाल दियाथा. उस दौरान शिल्पा ने कहा था कि पर किसी शांत जगह पर जाना चाहती थी इसलिए उन्होंने ब्रेक लिया था.

आपको बता दें, शिल्पा जब शुरू में झलक दिखला जा में आई थी तभी माधुरी दीक्षित ने पूछा था “कहां
थी आप” इसका जवाब उन्होंने मुस्कुराते हुए टाल दियाथा. उस दौरान शिल्पा ने कहा था कि पर किसी शांत जगह पर जाना चाहती थी इसलिए उन्होंने ब्रेक लिया था.

जबकि कुछ न्यूज़ रिपोर्ट की मानें तो शिल्पा शिंदे को काम न मिलने की वजह से वह पर्दे पर नजर नहीं आ
रही थी. आपको बता दे 45 वर्षीय अभिनेत्री ने साल 2002 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था. सीरियल भाभी
(2002-2008) से उन्होंने नेगेटिव रोल के लिए काफी प्रसिद्धि मिली थी. इसके बाद वह सीरियल कभी आए ना जुदाई, संजीवनी, आम्रपाली, मायका, वारिश और चिड़ियाघर जैसे शोज में नजर आईं.

जबकि कुछ न्यूज़ रिपोर्ट की मानें तो शिल्पा शिंदे को काम न मिलने की वजह से वह पर्दे पर नजर नहीं आ
रही थी. आपको बता दे 45 वर्षीय अभिनेत्री ने साल 2002 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था. सीरियल भाभी
(2002-2008) से उन्होंने नेगेटिव रोल के लिए काफी प्रसिद्धि मिली थी. इसके बाद वह सीरियल कभी आए ना जुदाई, संजीवनी, आम्रपाली, मायका, वारिश और चिड़ियाघर जैसे शोज में नजर आईं.


Most Read Stories

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *