Dream Girl 2: चमक गई अनन्या पांडे की किस्मत, बनीं आयुष्मान खुराना की नई ड्रीम गर्ल

ड्रीम गर्ल 2019 की हिट फिल्म थी और इसमें आयुष्मान के साथ नुसरत भरुचा ने अभिनय किया था. अब हीरो तो वही है लेकिन ड्रीम गर्ल 2 में नुसरत को अनन्या पांडे ने रिप्लेस किया है.

Dream Girl 2: चमक गई अनन्या पांडे की किस्मत, बनीं आयुष्मान खुराना की नई ड्रीम गर्ल

चमक गई अनन्या पांडे की किस्मत

अनन्या पांडे बॉलीवुड में लगातार बैक टू बैक फिल्में करती जा रही है. हाल ही में वो विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म लाइगर में नजर आई थी. हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन अनन्या पांडे को और एक फिल्म मिल गई है. जल्द ही चंकी पांडे की बेटी आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 की अनाउंसमेंट करते हुए एक वीडियो शेयर किया.

शामिल होंगे कई मशहूर कलाकार

फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ कई और कलाकर अन्नू कपूर, परेश रावल, मनोज जोशी, विजय राज, सीमा पाहवा और राजपाल यादव भी शामिल है. इस फिल्म के टीजर के शुरुआत में ही बॉलीवुड की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर तंज कसा गया है. वीडियो में कहा गया है कि बॉलीवुड को किसी की नजर लग गई है. जिस पर आयुष्मान कहते हैं, “हां भाई, डीवीडी पर फिल्म चला रहा हूं फिर भी नहीं चल रही, इसलिए तो मथुरा आया हूं. ईद पर इस बार पूजा करेंगे.”

अनन्या ने भी शेयर किया वीडियो

ड्रीम गर्ल के टीजर वीडियो में पुजारी के तौर पर फिल्म के कलाकारों की पहचान कराई गई हैं. अनन्या ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “आपकी ड्रीम गर्ल फिर से आ रही है, मिलिए पूजा से 29 जून 2023 की ईद पर.” इस पोस्ट पर फैंस ने बहुत सारे कमेंट किए,किसी ने लिखा है,”धमाकेदार”. तो, किसी ने लिखा “वेलकम पूजा.” कई फैंस ने तो कमेंट सेक्शन को रेड हर्ट से भर दिया .

पार्ट 1 में थी नुसरत भरुचा

आपको बता दे,ड्रीम गर्ल 2019 की हिट फिल्म थी और इसमें आयुष्मान के साथ नुसरत भरुचा ने अभिनय किया था. फिल्म में आयुष्मान ने एक हॉटलाइन कॉलर का किरदार निभाया था जो अपनी आवाज बदल कर लड़की की आवाज में लोगो से कॉल बात करता है. आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के शानदार अभिनेताओं में से एक हैं इसी साल उन्होंने इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे किए हैं, साल 2012 में उन्होंने फिल्म विक्की डोनर से अपने करियर की शुरुआत की थी, रेडियो जॉकी, वीडियो जॉकी और रियलिटी शोज में भी पार्टिसिपेट करने वाले एक्टर को लोग उनके सिंगिंग टैलेंट के लिए भी जानते हैं.

ये भी पढ़ें

सलमान खान की घोषणा के बाद खुल गया ईद पर रिलीज करने का रास्ता

दरअसल उम्मीद की जा रही थी कि सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली ईद 2023 में को रिलीज हो जाएगी. हालांकि उनकी वो फिल्म नए नाम से दिसंबर 2022 को रिलीज हो रही हैं, तो टाइगर मार्च 23 की ईद को थिएटर में आएगी. यही वजह है कि एकता कपूर की ड्रीम गर्ल 2 के लिए ईद पर रिलीज होने का रास्ता खुल गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *