Chhello Show की ऑस्कर एंट्री से गदगद मेकर्स, बोले- नहीं सोचा था ये दिन आएगा

डायरेक्टर पैन नलिन की गुजराती फिल्म छेलो शो के ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री लेने पर अप मेकर्स और डायरेक्टर के रिएक्शन्स आ रहे हैं. वो अपनी फिल्म को ऐसा स्थान मिलने पर बेहद खुश हैं.

Chhello Show की ऑस्कर एंट्री से गदगद मेकर्स, बोले- नहीं सोचा था ये दिन आएगा

गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’

Image Credit source: इंस्टाग्राम

डायरेक्टर पैन नलिन की गुजराती फिल्म छेलो शो इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में ऑफिशियली एंट्री के रूप में भेजी गई है. ये फिल्म आने वाले युग की एक ऐसी कहानी पर आधारित है, जो एक 9 साल के छोटे से लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है. जिस लड़के का सिनेमा से गहरा नाता है. फिल्म की कहानी दिखाती है कि कैसे एक छोटा सा लड़का गर्मियों के वक्त में प्रोजेक्शन बूथ से फिल्में देखने में अपना पूरा समय बिताता है. इस वक्त सोशल मीडिया पर ये फिल्म छाई हुई है. अब इसको लेकर मेकर्स और स्टार्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

निर्देशक पैन नलिन की इस फिल्म में भाविन रबाड़ी, भवेश श्रीमाली, ऋचा मीना, दीपेन रावल व परेश मेहता अहम किरदार में नजर आएंगे. वहीं, ये फिल्म एक छोटे लड़के के सिल्वर स्क्रीन के सपनों की कहानी कहती है. लास्ट फिल्म शो का बीते साल अक्टूबर वालाडोलिड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्ड स्पाइक अवार्ड मिल चुका है.

अब इसपर मेकर्स और फिल्म के सितारों का भी रिएक्शन्स आ रहा है. फिल्म के मेकर्स और डायरेक्टर इस खुशी की वजह से फूले नहीं समा रहे हैं. डायरेक्टर पैन नलिन ने कहा है कि “मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन आएगा और ये खुशी का उत्सव लाएगा”छेलो शो दुनिया भर से प्यार का आनंद ले रहा है लेकिन मेरे दिल में एक दर्द था कि मैं भारत को इसकी खोज कैसे करूं?

खुशी से फूले नहीं समा रहे निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर

इसके अलावा फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर का कहना है कि, “हम रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हमें बेहद खुशी है कि हमारी फिल्म, लास्ट फिल्म शो को एकैडमिक पुरस्कारों में भारत की ओर से चुना गया है. सिनेमा के जादू, चमत्कारिक अनुभव का जश्न मनाने वाली ऐसी फिल्मों के लिए इससे अच्छा समय नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें

भारत की रिप्रेजेंट करेगी फिल्म

इस साल ऑस्कर में भारत की ओर से भेजी गई इस फिल्म को लेकर मेकर्स बेहद खुश हैं. चारों ओर सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चाएं चल रही हैं. वहीं, तेलुगू फिल्म आरआरआर और हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को भी पीछे छोड़कर इस फिल्म ने एक नया इतिहास रच दिया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *