41 दिन बाद भी नहीं आया राजू श्रीवास्तव को होश, अब भी हैं वेंटिलेटर सपोर्ट पर

डॉक्टर्स ने कुछ दिनों पहले राजू श्रीवास्तव के वेंटिलेटर के पाइप को बदल दिया गया था ताकि उन्हें किसी भी तरह का कोई इन्फेक्शन का खतरा न हो.

41 दिन बाद भी नहीं आया राजू श्रीवास्तव को होश, अब भी हैं वेंटिलेटर सपोर्ट पर

राजू श्रीवास्तव

Image Credit source: ट्विटर

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर हर दिन कोई न कोई अपडेट सामने आ ही रहा है. उन्हें अस्पताल में भर्ती हुए तकरीबन डेढ़ महीने होने वाले हैं, लेकिन अब तक उन्हें होश नहीं आया है. वो अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं. उनकी इस हालत को देखकर परिवार के लोग बेहद चिंतित हैं. राजू श्रीवास्तव पिछले 41 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. डॉक्टर्स के लिए भी ये परेशानी का विषय बना हुआ है. हालांकि, बावजूद इसके सभी उम्मीद बनाए हुए हैं.

बदल दिया गया था वेंटिलेटर का पाइप

हाल ही में ये रिपोर्ट भी सामने आई थी कि डॉक्टर्स ने कुछ दिनों पहले राजू श्रीवास्तव के वेंटिलेटर के पाइप को बदल दिया गया था ताकि उन्हें किसी भी तरह का कोई इन्फेक्शन का खतरा न हो. साथ ही इस इन्फेक्शन के डर से उनकी पत्नी और बेटी को उनसे मिलने की परमिशन तक नहीं दी जा रही है.

पत्नी और बेटी को भी राजू से मिलने से रोका गया

राजू श्रीवास्तव की सेहत में थोड़ा सुधार होता देख डॉक्टर्स ने उनकी पत्नी शिखा और बेटी अंतरा को उनसे मिलने की परमिशन दी थी, लेकिन उन्हें बार-बार बुखार आ रहा है और इसकी वजह से डॉक्टर्स उन्हें मिलने से रोक रहे हैं. डॉक्टर्स अपनी तरफ से हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं ताकि वो जल्द से जल्द ठीक हो सकें.

बेटी अंतरा ने की थी लोगों से अपील

हाल ही में, राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘राजू श्रीवास्तव के सभी फैंस और उनका हित सोचने वालों को मैं ये कहना चाहती हूं कि मेरे पापा राजू श्रीवास्तव जी की तबीयत अब स्थिर है और वो ठीक हो रहे हैं. वो इस वक्त वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उनकी सेहत को लेकर किसी भी तरह खबर पर केवल उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स या फिर एम्स दिल्ली के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ही भरोसा करें.’

मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट करने की आई थी खबर

कुछ दिनों पहले ये अफवाह उड़ी थी कि राजू श्रीवास्तव को एम्स से शिफ्ट करके मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया जाएगा. हालांकि, इस खबर को उनके भाई दीपू ने सिरे से नकार दिया था. उन्होंने कहा था कि, अब वो राजू को इस अस्पताल से सीधे उनके घर ले जाना चाहते हैं. साथ ही ये भी कहा था कि उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल के डॉक्टर्स पर पूरा भरोसा है.

ये भी पढ़ें

10 अगस्त को पड़ा था राजू को दिल का दौरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई थी. राजू के चाहने वाले लगातार उनकी सेहत के ठीक होने को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *