33 Years Of Chandni: अनिल कपूर को ऑफर हुई थी चांदनी, ठुकराने का आज भी मलाल

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ अनिल कपूर भी नजर आए. दोनों ने यश चोपड़ा से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया है.

33 Years Of Chandni: अनिल कपूर को ऑफर हुई थी चांदनी, ठुकराने का आज भी मलाल

अनुपम खेर के साथ अनिल कपूर

Image Credit source: ट्विटर

ऋषि कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म चांदनी को आज यानी 14 सितंबर को रिलीज हुए 33 साल हो गए हैं. इस फिल्म को यश चोपड़ा ने बनाया था. यह फिल्म और इसके गाने आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. इस फिल्म में ऋषि कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. लेकिन आप ये बात नहीं जानते होंगे कि ऋषि कपूर से पहले यश चोपड़ा ने ये फिल्म अनिल कपूर को ऑफर की थी. जी हां, ये सच है और इसका खुलासा आज फिल्म के 33 साल पूरे होने पर खुद अनिल कपूर ने किया है.

अनिल कपूर और अनुपम खेर ने की पुरानी यादें ताजा

अनिल कपूर ने ये खुलासा उस वक्त किया जब वह अनुपम खेर के साथ सुबह की सैर पर निकले थे. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अनिल कपूर के साथ यश चोपड़ा के घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं. अनुपम खेर, अनिल कपूर से पूछते हैं- कपूर साहब बताओ कहां खड़े हैं हम… इस पर अनिल कपूर कहते हैं- यश जी के घर के बाहर.

इसके बाद अनुपम खेर, यश चोपड़ा को याद करते हुए अपने फिल्मी सफर की कुछ बातें करते हैं. अनुपम खेर कहते हैं- यश जी के घर के सामने… जब मैं स्ट्रगलिंग एक्टर था, पहली जगह जहां मैं आया था, वो यहां आया था. मेरी शुरुआत विजय से हुई. वह मेरा प्ले देखने आए थे. मुझसे कहा था कि एक दिन तेरा जरूर कुछ होगा. तो आज हम यहां से घूम रहे थे, मैं और कपूर साहब… तो सोचा यश जी के यहां माथा टेक लें. हमारी जिंदगी में योगदान देने के लिए आपका शुक्रिया.

वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा था- सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए अनिल कपूर और मैं यश चोपड़ा जी के घर के सामने रुके और अपनी पुरानी यादें ताजा की और आशीर्वाद भी लिया. हमारी (खासकर मेरी) जिंदगी में यश जी का बहुत योगदान है. शुक्रिया आपके प्यार के लिए. संयोग से चांदनी को आज 33 साल हो गए हैं.

अनुपम खेर के इस वीडियो को अब अनिल कपूर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. अपने इस ट्वीट में अनिल कपूर ने बताया कि उन्हें फिल्म चांदनी को ठुकराने का आज भी मलाल है. अनिल कपूर ने लिखा- चांदनी को 33 साल गए. इस फिल्म को यश जी ने मुझे ऑफर किया था, लेकिन मुझे इसे न करने का मलाल है. श्री जी, ऋषि जी, विनोद जी और यश जी… हम आप सभी को बहुत मिस करते हैं.

यहां देखिए अनुपम खेर और अनिल कपूर का वीडियो

एक तरफ जहां बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के खुलासा से उनके फैंस हैरान हैं. वहीं, दूसरी ओर अनुपम खेर के फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *