सोशल मीडिया पर न्यूड फोटो से की गई छेड़छाड़, ​​पुलिस के सामने रणवीर ने किया खुलासा

अगर ये पता चलता है कि तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है, तो रणवीर सिंह को क्लीन चिट मिलने की पूरी संभावना है क्योंकि FIR इसी आधार पर दर्ज की गई थी.

सोशल मीडिया पर न्यूड फोटो से की गई छेड़छाड़, ​​पुलिस के सामने रणवीर ने किया खुलासा

रणवीर सिंह

Image Credit source: Instagram

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट मामले में मुंबई पुलिस के सामने एक अहम खुलासा किया है. इसी तस्वीर के आधार पर मुंबई पुलिस ने 26 जुलाई 2022 को रणवीर सिंह के खिलाफ अश्लीलता के आरोप में FIR दर्ज की थी. लेकिन अब उन्होंने ये दावा किया है कि खास तौर पर ये तस्वीर उनके जरिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई सात तस्वीरों का हिस्सा नहीं थी. इस तस्वीर से पूरी तरह से छेड़छाड़ की गई है.

तस्वीरों से छेड़छाड़ पर रणवीर ने उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में से एक, जिसे न्यूयॉर्क स्थित पेपर मैगजीन के लिए अभिनेता रणवीर सिंह के “न्यूड फोटोशूट” का हिस्सा होने का दावा किया गया था. और जिसमें उनके प्राइवेट पार्ट कथित रूप से दिखाई दे रहे थे, वो मॉर्फ्ड यानी उनसे छेड़छाड़ की गई है और उनका नहीं है. अभिनेता ने 29 अगस्त को दर्ज अपने बयान में मुंबई पुलिस को ये अहम जानकारी दी है.

रणवीर ने नहीं अपलोड की थी वो तस्वीर

इस तस्वीर के आधार पर ही मुंबई पुलिस ने 26 जुलाई को रणवीर सिंह के खिलाफ अश्लीलता के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी. रणवीर सिंह ने दावा किया कि खास तौर पर ये तस्वीर उनके जरिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई सात तस्वीरों का हिस्सा नहीं थी.

रणवीर सिंह की तस्वीरों से की गई छेड़छाड़

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने अब ये कन्फर्म करने के लिए तस्वीर को फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में भेज दिया है कि क्या इससे छेड़छाड़ की गई है. अगर ये पता चलता है कि तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है, तो रणवीर सिंह को क्लीन चिट मिलने की संभावना है क्योंकि FIR इस आधार पर दर्ज की गई थी कि एक तस्वीर में उनके प्राइवेट पार्ट दिखाई दे रहे थे.

सूत्रों ने आगे कहा कि, रणवीर सिंह के जरिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई तस्वीरें अश्लीलता की परिभाषा में नहीं आती हैं, क्योंकि कोई प्राइवेट पार्ट दिखाई नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें

रणवीर की तस्वीरें नहीं थीं अश्लील

एक ऑफिसर ने कहा कि, ‘अपने बयान में उन्होंने कहा है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो सात तस्वीरें पोस्ट कीं, वो अश्लील नहीं थीं और उन्होंने अंडरवियर पहना हुआ था. उन्होंने कहा कि जिस तस्वीर में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके ‘प्राइवेट पार्ट दिखाई दे रहे थे’, वो फोटोशूट का हिस्सा नहीं था. उन्होंने हमें फोटोशूट के दौरान ली गई सभी तस्वीरें दीं. पुलिस टीम ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट की भी जांच की, जिसमें शिकायतकर्ता के जरिए दी गई तस्वीर नहीं है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *