सीमा खान ने शेयर की ‘मैचमेकिंग क्वीन’ के साथ अपनी फोटो, क्या दूसरी शादी का है इरादा?
नेटफ्लिक्स के द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में सीमा की तरफ से इन बात की पुष्टि की गई कि सीमा और सोहेल खान अलग होने वाले है. वे दोनों अलग अलग रह रहे हैं.

Image Credit source: netflix
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के दूसरे सीजन ने इन दोनो काफी सुर्खिया बटोरी हैं, 2 सितंबर से स्ट्रीम हो रहे इस शो में बॉलीवुड से जुड़े हुए सितारों की पत्नियां और उनकी लाइफ की कहानी है. शो में नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा खान की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को दिखाया जाता है. हाल के दिनों में शो के एक एपिसोड में इंडिया की फेमस मैच मेकिंग सीमा टपारिया की एंट्री हुईं. जब सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह से हुई. तो सीमा सजदेह ने सेलेब्रिटी से बातचीत के दौरान मजाक में कह दिया कि आप मैच मेकिंग एक्सपर्ट हैं, तो आप मेरे लिए पत्नी ढूंढ दीजिए”
यहां देखिए सीमा की पोस्ट
सीमा की बाद सुनने के बाद टपारिया काफी डर गई और उन्होंने कहा कि नहीं मैं ऐसा नहीं कर सकती. शो के दौरान टापरिया ने सीमा सजदेह और सोहेल खान के तलाक के बारे में भी पूछा, जिसके जवाब में सजदेह ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे को समझ नहीं पा रहे थे ,और हमारे वाइब्स मैच नहीं हो रहे थे, हालांकि हम दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. हमारे दो बच्चे हैं इसलिए हमारे लिए सिचुएशन अलग थी.
सीमा सजदेह ने पोस्ट की फोटो
सीमा टापरिया के साथ हुए अपनी इस मुलाकात की एक फोटो को पोस्ट करते हुए सीमा सजदेह ने लिखा, “हम दोनों ,एक साथ किसी बात पर असहमत होते हुए.” सजदेह के पोस्ट करने के बाद उनके दोस्त महीप कपूर ने भी सीमा टपारिया से अपनी मुलाकात की पुरानी फोटो पोस्ट की.
अलग हो रहे हैं सोहेल और सीमा
आपको बता दे, सीमा सजदेह और सोहेल खान ने 1998 में शादी की और उनके निर्वाण और योहन दो बेटे हैं. नेटफ्लिक्स के द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में शो के दौरान ही खबर आई थी कि सीमा और सोहेल अलग होने वाले है. सीमा और सोहेल खान ने इस साल की शुरुआत में तलाक के लिए अर्जी दी और मई में मुंबई की एक फैमिली कोर्ट में दोनों ऑफीशियली अलग हो गए. हाल ही में सीमा ने अपने नाम से खान को हटा दिया और इंस्टाग्राम पर सीमा किरण सजदेह लिखकर यह ऐलान कर दिया कि अब वह खान नही रहना चाहती.