रिलीज हुआ ‘थैंक गॉड’ का गाना ‘मानिके’, फ्लोर पर थिरकते नजर आए नोरा और सिद्धार्थ

सिद्धार्थ मल्होत्रा और नोरा फतेही पर फिल्माया गया गाना ‘मनिके मागे हिथे’ रिलीज हो गया है. इस गाने में दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी नजर आ रही है.

रिलीज हुआ 'थैंक गॉड' का गाना 'मानिके', फ्लोर पर थिरकते नजर आए नोरा और सिद्धार्थ

‘मनिके मागे हिथे’ गाना हुआ रिलीज

Image Credit source: Social Media

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ का गाना ‘मनिके मागे हिते’ रिलीज कर दिया गया है. काफी समय से इस गाने के लिए लोग इंतजार कर रहे थे. आखिरकार अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. इस गाने में नोरा फतेही अपने हुस्न का जादू चलाती नजर आ रही हैं. इस गाने के रिलीज के बारे में बीते दिन ही जानकारी दी गई थी. गाने के रिलीज से पहले इसका टीजर सामने आया था, जिसने दर्शकों के उत्साह को और भी ज्यादा बढ़ा दिया था.

‘मनिके मागे हिते’ गाना हुआ रिलीज

इस गाने में एक बार फिर से नोरा फतेही अपनी अदाओं का जलवा बिखरेती हुई नजर आ रही हैं. इस गाने में सिद्धार्थ और नोरा की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. इस गाने में नोरा फतेही काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं तो, सिद्धार्थ काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. कुछ अलग-अलग गेटअप में दोनों ही कलाकार नजर आए हैं. लेकिन गाने के शुरू होने से पहले ही अजय देवगन को भी देखा जा सकता है और गाने के बीच में भी वो कुछ बॉल्स अपने हाथों में लिए नजर आते हैं.

यहां देखिए ये लेटेस्ट गाना-

नोरा संग इश्क लड़ाते दिखे सिद्धार्थ

गाने की शुरुआत में अजय देवगन की आवाज बैकग्राउंड से आती है. वो कहते हैं कि वासना और काम एक ऐसी वीकनेस है जो सिर्फ तुम में नहीं बल्कि हर मर्द में होती है और इसे तुम्हें कंट्रोल करना है. वो हाथों से कुछ जादू सा करते हुए नजर आते हैं. ऐसा लगता है कि फिल्म में वो एक जादूगर के रोल में नजर आने वाले हैं. इस गाने को श्रीलंका की सिंगिंग सेंसेशन योहानी ने गाया है. ये पहला मौका है जब योहानी ने अपने ही गाने को हिंदी में गाया है. हालांकि, गाने में इसके ऑरिजिनल बोल को भी रखा गया है.

योहानी ने गाया है ये गाना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, योहानी का ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसी गाने के बाद उन्हें लोग जानने लगे थे. बहुत ही कम उम्र में शोहरत की बुलंदियों को छूने वाली योहानी अब बॉलीवुड में भी अपनी पैठ धीरे-धीरे बनाती जा रही हैं. ‘बिग बॉस 14’ में वो सलमान खान के साथ स्टेज पर नजर आई थीं. इस दौरान योहानी ने ये गाना भी परफॉर्म किया था. साथ ही सलमान खान को भी योहानी ने इस गाने को गाना सिखाया था.

ये भी पढ़ें

रकुल प्रीत सिंह भी आएंगी फिल्म में नजर

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड‘ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगी. ‘थैंक गॉड’ का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं. अजय देवगन आखिरी बार खुद की डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘रनवे 34’ में नजर आए थे. इस फिल्म में भी उनके अपोजिट रकुल प्रीत सिंह नजर आई थीं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *