राजू श्रीवास्तव को नहीं आया है होश, अब भी हैं वेंटिलेटर सपोर्ट पर
कुछ दिनों पहले ये भी खबरें सामने आई थीं कि डॉक्टर्स ने राजू श्रीवास्तव का वेंटिलेटर सपोर्ट हटा दिया है, लेकिन ये खबरें पूरी तरह से झूठी थीं. राजू श्रीवास्तव के परिवार ने सामने आकर इस खबर को झूठा करार दिया था.

Image Credit source: ट्विटर
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर सामने आ ही रही है. वो पिछले 35 दिनों से दिल्ली के अम्स अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि, राजू श्रीवास्तव को अब तक होश नहीं आया है. परिवार उनके साथ वहीं मौजूद है. फैंस भी उनके लिए रोज दुआएं कर रहे हैं ताकि वो जल्द से जल्द ठीक होकर घर वापस लौटें. राजू अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
अब तक नहीं आया राजू को होश
35 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती राजू श्रीवास्तव को अब तक होश नहीं आने से उनका परिवार और फैंस बेहद चिंतित हैं. दिल का दौरा पड़ने के बाद से वो अब तक बेहोश हैं. वो कब ठीक होकर अपने घर वापस लौट सकेंगे, इस बारे में एम्स के डॉक्टरों ने अब तक कोई भी जवाब नहीं दिया है.
अब कुछ नहीं कहा जा सकता- एम्स
राजू श्रीवास्तव की स्थिति पर डॉक्टर्स ने कहा है कि, ‘अब कुछ नहीं कहा जा सकता.’ डॉक्टर्स के इस तरह के बयान के सामने आने के बाद उनका परिवार और फैंस काफी डरे हुए हैं. लेकिन ये देखना लाजमी होगा कि उनकी सेहत में आने वाले कुछ और दिनों में क्या कुछ सुधार आता है.
बयान जारी करने की लोग कर रहे हैं अपील
सोशल मीडिया पर लोग डॉक्टर्स से एक हेल्थ अपडेट को लेकर आधिकारिक बयान जारी करने की गुजारिश कर रहे हैं. लेकिन डॉक्टर्स इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एम्स के डॉक्टरों से ये अपील करते हुए ट्वीट किया था कि राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर ताजा बुलेटिन जारी करें. हालांकि, इस पर एम्स की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं राजू श्रीवास्तव
कुछ दिनों पहले ये भी खबरें सामने आई थीं कि डॉक्टर्स ने राजू श्रीवास्तव का वेंटिलेटर सपोर्ट हटा दिया है, लेकिन ये खबरें पूरी तरह से झूठी थीं. राजू श्रीवास्तव के परिवार ने सामने आकर इस खबर को झूठा करार दिया था. एम्स के डॉक्टर्स भी ये कह रहे हैं कि उन्हें वेंटिलेटर से तब तक नहीं हटाया जा सकता, जब तक कि वो होश में नहीं आ जाते.
राजू की हालत में हुआ थोड़ा सुधार!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि कॉमेडियन की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है. लोग उनकी सलामती की रोज दुआ कर रहे हैं.