राजू श्रीवास्तव की सेहत में धीरे-धीरे हो रहा सुधार, भाई ने की जल्द ठीक होने की उम्मीद

राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती हुए 36 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें होश नहीं आया है. हालांकि, भाई दीपू का कहना है कि उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

राजू श्रीवास्तव की सेहत में धीरे-धीरे हो रहा सुधार, भाई ने की जल्द ठीक होने की उम्मीद

राजू श्रीवास्तव

Image Credit source: ट्विटर

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर तकरीबन रोज ही कोई न कोई खबर सामने आ रही है. लेकिन बस एक खबर नहीं आ रही है, जिसका लोगों को इंतजार है और वो है उनके स्वस्थ होने की खबर. राजू श्रीवास्तव पिछले 36 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल के आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर हैं. लोग उनके लिए लगातार प्रार्थनाएं कर रहे हैं. अब उनकी सेहत को लेकर उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने अपडेट देते हुए कहा है कि उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

धीमी है राजू श्रीवास्तव की रिकवरी

राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू ने एक इंटरव्यू के दौरान उनकी सेहत को लेकर अपडेट शेयर किया है और कहा है कि, रिकवरी धीमी है. वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. वो स्थिर हैं और वेंटिलेटर पर हैं. राजू अभी भी बेहोश हैं. 35 दिन से ज्यादा हो गए हैं.

बेटी अंतरा ने अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा

राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने उनकी सेहत को लेकर ये कहा था कि, ‘किसी और की कोई दूसरी खबर या बयान अविश्वसनीय है. डॉक्टर्स और उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है. हम उनके और उनके चाहने वालों के आभारी हैं. आप सभी से उनके जल्द ही स्वस्थ होने के लिए अपना प्यार और प्रार्थना जारी रखने का अनुरोध करते हैं.’

वेंटिलेटर पर ही हैं राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव की फेक हेल्थ अपडेट को लेकर उनकी बेटी अंतरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि, ‘प्रिय शुभचिंतकों, मेरे पिताजी श्री राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है और वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. वो इस वक्त वेंटिलेटर पर हैं. केवल एम्स दिल्ली और राजू जी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के बयान पर भरोसा करें.’

पत्नी शिखा ने लोगों से प्रार्थना करने को कहा

वहीं, राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा ने मीडिया के लोगों से बातचीत करते हुए बताया था कि, ‘मैं केवल इतना ही कह सकती हूं कि उनकी हालत अबी स्थिर है और वो अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं. मेडिकल टीम अपना बेस्ट दे रही है और हम सभी आपकी प्रार्थना चाहते हैं ताकि वो ठीक हो जाएं और हमारे साथ वापस आ जाएं.’

ये भी पढ़ें

ब्रेन तक नहीं पहुंच पा रहा ऑक्सीजन सप्लाई

हाल ही में डॉक्टर्स ने मीडिया हाउस से बातचीत में ये बताया था कि, राजू श्रीवास्तव के ब्रेन के अपरहेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं पहुंच पा रहा है. यही वजह है कि अब तक उन्हें होश नहीं आया है. हालांकि, इसके ट्रीटमेंट के लिए न्यूरा फिजियोथेरेपी का सहारा लिया जा रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *