रंगबाज एक्टर विनीत कुमार के फैंस इस वजह से हैं नाराज, एक्टर ने उठाया ये कदम

फिल्म सिया की रिलीज के वक्त विनीत ने फिल्म की रिलीज डेट अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अपने फैन्स से अपील की कि वे सिया फिल्म को जरूर देखें.

रंगबाज एक्टर विनीत कुमार के फैंस इस वजह से हैं नाराज, एक्टर ने उठाया ये कदम

एक्टर विनीत कुमार

विनीत कुमार सिंह एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. अभी पिछले दिनों हो विनीत की फिल्म सिया रिलीज़ हुई, यह फिल्म एक ऐसे मुद्दे पर बनाई गई है जिसके बारे में जल्दी कोई बात नहीं करना चाहता. उनकी इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा. मनीष मुंद्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह के साथ पूजा पांडेय नजर आ रही हैं.

फिल्म रिलीज के वक्त विनीत ने फिल्म की रिलीज डेट अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अपने फैन्स से अपील की कि वे सिया फिल्म को जरूर देखें. माउथ पब्लिसिटी के साथ यह फिल्म गांव खेड़े तक पहुंच रही है लेकिन गोरखपुर, प्रतापगढ़ जैसे छोटे छोटे शहरों में इस फिल्म के स्क्रीनिंग नही की गई है. इस बात से अपसेट होकर उनके कई फैंस ने इस बात पर नाराजगी बयां की. इस बात से नाराज़ विनीत ने अपने फैंस का समर्थन करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया.

वायरल हो रहा है विनीत का वीडियो

विनीत कुमार सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया हुआ ये वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस पर अभिनेता ने कहा, “यह वीडियो बनाने से पहले मैं सोच रहा था कि मुझे यह करना चाहिए या नहीं. लेकिन मेरा मानना है कि अपने दिल की बात कहना महत्वपूर्ण है. आप सभी ने मुझे मुक्केबाज़ , गैंग्स ऑफ वासेपुर, अग्ली, सांड की आंख, गुंजन सक्सेना और मेरी हाल ही में रिलीज हुई सीरीज रंगबाज में देखा होगा और आज मेरी फिल्म सिया रिलीज हुई और मैं चिंतित हूं क्योंकि मुझे गोरखपुर, प्रतापगढ़ (जहां फिल्म शूट किया गया है), बनारस और कई अन्य स्थानों पर मुझे सूचित किया कि फिल्म एक स्क्रीन में भी नहीं है. मैं एक अभिनेता हूं.”

ये भी पढ़ें

जानिए क्या हैं विनीत का कहना

विनीत कुमार ने आगे कहा कि “मैं स्क्रिप्ट को समझता हूं, मैं किरदारों को समझता हूं. लेकिन मुझे डिस्ट्रीब्यूशन की समझ नहीं है, लेकिन मैं यह जानता हूं कि अगर आप, दर्शक, जाकर फिल्म देखेंगे, तो यह बढ़ेगा. फिल्म को आप ही आगे ले जा सकते हैं, यह दर्शकों के हाथ में है. जब मैंने फिल्म साइन की तो मुझे लगा कि यह हमारे समय के लिए एक महत्वपूर्ण और जरूरी फिल्म है. अब मैं इसे आप पर छोड़ता हूं.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *