मरने के बाद जन्नत मिलने की बात करती दिखीं उर्फी जावेद, जानिए वजह

Urfi Javed हर दूसरे दिन अपने एक नए लुक के साथ सामने आती हैं, जो खूब सुर्खियां बंटोरता है. पर इस बार उर्फी ने कुछ ऐसा किया है, जो एक लेवल ऊपर है.

मरने के बाद जन्नत मिलने की बात करती दिखीं उर्फी जावेद, जानिए वजह

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद

Image Credit source: इंस्टाग्राम

आप यह जान कर हक्के बक्के रह जाएंगे कि उर्फी जावेद एक फैशन इन्फुलेंसर होने के साथ-साथ शायरी का शौक भी रखती हैं. जी हां, ये सच है. हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इस शौक के बारे में इंस्टाग्राम के जरिए बताया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुद की पुरानी शायरियों को उर्फी ने शेयर किया. उर्फी के फैशन टैलेंट को लोग देखते नहीं थमते थे कि इस बीच बिग बॉस ओटीटी फेम ये एक्ट्रेस अपना शायरी का टैलेंट भी सामने लेकर आई हैं. वैसे फैशन के साथ ही, उर्फी का शायरी टैलेंट भी किसी से कम नहीं है.

उर्फी ने शायरी से लूटा फैंस का दिल

जैसे आपका दिल उर्फी जावेद को देख कर मदहोश होता है, वैसे ही उनकी शायरी पढ़ कर भी हो सकता है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि यह शायरी मैंने काफी पहले लिखी थी. उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले शायरी के अलावा गाने भी लिखा करती थी. अपने इस पोस्ट के साथ उर्फी ने अपने द्वारा लिखी गई कुछ शायरी भी साझा की हैं.

दोजख तो हमने यही देख ली है…

उर्फी ने जो शायरी लिखी है वो कुछ इस तरह है- बहुत मज़लूम हैं दुनिया में, बहुत गम है दुनिया में, एक हम भी और सही. मरने के बाद जन्नत मिले तो ठीक, वरना दोजख तो हमने यही देख ली है, एक दोजख और सही. अब उर्फी की ऐसी शायरी सुन कर कोई भी उनकी शायरी का दीवाना हो सकता है.

Urfi Javed Shayari

फिलहाल, उर्फी ने अभी पहली बार ही अपनी शायरी सबके साथ शेयर की है. उनकी ये शायरी लोगों को पसंद आ रही है. हो सकता है कि उर्फी के फैंस को आने वाले समय में एक्ट्रेस से और शायरियां सुनने को मिलें. उर्फी के शायराना अंदाज पर यूजर्स का कहना है कि इतने गहरे मतलब के साथ उर्फी शायरी कर सकती हैं, यह शायद ही किसी ने सोचा होगा. यह लिखते हुए वह क्या सोच रही होंगी, यह सोच की इन्तहा तक ले जाता है. कोई इतना घेरा कैसे सोच सकता है.

फैशन क्वीन हैं उर्फी

ओटीटी क्वीन उर्फी जावेद आए दिन कुछ न कुछ बवाल अपने कपड़ों से करते रहती हैं. इसी के चलते वो हमेशा सुर्खियों में छा जाती हैं. हर दूसरे दिन वो अपने एक नए लुक के साथ सामने आती हैं. उर्फी ने अपने फैशन की समझ से सब को लाजवाब कर रखा है. अपने लुक्स पर वो काफी मेहनत करती हैं. इसके चलते वो अपनी अच्छी पहचान बना सकती हैं. उनके फैंस का भी उन्हें काफी सपोर्ट मिलता रहता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *