पीएम मोदी के 72वें जन्मदिन पर सितारों ने दी बधाई, अक्षय से लेकर अनिल कपूर तक हैं शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने भी उन्हें बधाई दी है. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स ने पीएम के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Image Credit source: Social Media
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक के सेलिब्रिटीज उन्हें बधाई दे रहे हैं. इन कलाकारों में अक्षय कुमार, अनिल कपूर के अलावा अनुपम खेर, कंगना रनौत, परेश रावल, किरण खेर और अभिषेक बच्चन के अलावा कई और कलाकार भी शामिल हैं. कई सितारों ने उनके जन्मदिन पर उनके साथ खींची गई अपनी तस्वीर भी शेयर की है.
कई सेलिब्रिटीज ने दी पीएम मोदी को बधाई
अभिषेक बच्चन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन की बधाई.’
Wishing our Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji on his birthday 🙏🏼
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) September 17, 2022
सन्नी देओल ने विश करते हुए लिखा, ‘प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर अच्छे स्वास्थ्य और आने वाले हर साल के लिए बधाई देता हूं.’
Wishing Dear Prime Minister @narendramodi ji an abundance of health and a great year ahead. pic.twitter.com/KQpneXXrE0
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) September 17, 2022
अनिल कपूर ने अपने लंबे मैसेज में पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘उस शख्स को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जिन्होंने भारत को दुनिया के नक्शे पर इस तरह से ला खड़ा किया जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी…अच्छे दिनों के अग्रदूत, हमारे गौरवशाली राष्ट्र के नेता, आप दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें.’
A very Happy Birthday to the man who has put India on the world map in a way we could never have imagined…the harbinger of acche din, the leader of our proud nation. May you live long and stay healthy! 🙏 @narendramodi pic.twitter.com/8Mp2BJxsUu
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 17, 2022
वहीं, अनुपम खेर ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु आपको लंबी औप स्वस्थ आयु प्रदान करें. आप अपनी शपथ की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयत्न करते रहें. सालों तक करते रहेंगे. आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद.’
परेश रावल ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि, ‘ईस्वर से प्रार्थना है कि आपको दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें. लंबा जिएं और मजबूत रहें.’
Praying to god to grant you a very long and a healthy life . Live long and Strong . @narendramodi
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 17, 2022
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, ‘आपकी दृष्टि, आपकी गर्मजोशी और काम करने की आपकी क्षमता, ये चीजें मुझे बहुत प्रेरणा देती हैं. जन्मदिन की शुभकामनाएं नरेंद्र मोदी जी. आपके स्वास्थ्य, खुशी और आने वाले साल के गौरवशाली होने की कामना करता हूं.’
Your vision, your warmth, and your capacity to workjust some of the many things that I find deeply inspiring. Happy Birthday @narendramodi ji. Wish you health, happiness and a glorious year ahead. 🙏🏻 pic.twitter.com/0Ic7JmoZ3K
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 17, 2022
भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने पीएम मोदी को ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं और लिखा, ‘भारत माता के सच्चे सपूत, नए भारत के निर्माता, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, भारत के यशस्वी प्रधान सेवक पूज्यनीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं.’
बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हमारे माननीय पीएम नरेन्द्र मोदी जी को ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर आपको अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए महान ऊर्जा प्रदान करें. हमें आप पर बहुत गर्व है सर. जय हिंद.’
अजय देवगन ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा है कि, ‘माननीय नरेन्द्र मोदी जी आपका नेतृत्व मुझे प्रेरित करता है, आपके अच्छे स्वास्थ्य और आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं सर.’ साथ ही कंगना रनौत ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है.
जन्मदिन की शुभकामनाये honorable Prime Minister @narendramodi
Your leadership inspires 🇮🇳 and me. Wishing you good health and a great year ahead Sir 🙏@PMOIndia pic.twitter.com/8GTAUEy3XT— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 17, 2022

कंगना रनौत का पोस्ट
तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 72वें जन्मदिन पर बधाई दी है और उनके दीर्घायु होने की कामना की है.