पाकिस्तान की ‘Pawri Girl’ का एक और वीडियो वायरल, जानें अब क्या कर डाला

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. अभी तक एक लाख से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इसके अलावा कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटिज ने भी उनकी खूब सरहाना की है.

पाकिस्तान की 'Pawri Girl' का एक और वीडियो वायरल, जानें अब क्या कर डाला

पाकिस्तानी पावरी गर्ल का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

Image Credit source: इंस्टाग्राम

पावरी हो रही है… ये ट्रेंड तो आपको याद होगा? जी हां, वही पाकिस्तानी लड़की वाला वीडियो जो 2021 की शुरुआत में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. सोशल मी़डिया पर इस ट्रेंड को शुरू करने वाली दानानीर मोबिन का अब एक और नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्हें गाना गाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में उनके गाने की काबिलियत को भी देखा जा सकता है. पुराने वीडियो की तरह उनके ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

दानानीर यानी पावरी गर्ल ने यह वीडियो शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में दानानीर मोबिन ने बॉलीवुड फिल्म ‘साथिया’ जो की 2002 में रिलीज़ हुई थी उसके हिट गाने ‘चुपके से’ गया है. बता दें, फिल्म साथिया में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अदाकारी की थी. इस फिल्म को लोगों ने काफी सराहा था.

पाकिस्तानी लड़की से बॉलीवुड गाना सुन दीवाने हुए फैंस

वहीं, पावरी गर्ल ने चुपके से गाने का वीडियो डालते हुए लिखा कि मुझे यह गाना बहुत पसंद आया और मैं इसे गाकर आज़माना चाहती थी. उन्होंने आगे लिखा है कि मैं कोई पेशे से गायिका नहीं हूं तो प्लीज़ कोई हेट नहीं…

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. अभी तक एक लाख से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इसके अलावा कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटिज ने भी उनकी खूब सरहाना की है. उनके कमेंट बॉक्स में लगातार कमेंट आ रहे हैं. उनके चाहने वाले बड़े ही कमाल के कमेंट कर रहे हैं.

एक यूज़र ने लिखा सो गुड, तो दूसरे ने लिखा आपकी आवाज इतनी खूबसूरत है? तो कोई नफरत करने का ही नहीं बनता. एक यूजर् ने और कमेंट में लिखा, बुहत प्यारे. एक और उनके चाहने वाले ने लिखा कि अच्छा लगा…मेरा पसंदीदा गाना.

खूब वायरल हुआ था पावरी गर्ल का ये वीडियो

पावरी हो रही है.. वीडियो के बाद दाननीर मोबीन हर ओर फेमस हो गईं. उन्होंने कुछ पाकिस्तानी शो भी मिले. पिछली बार उन्हें एआरवाई डिजिटल के मेगा-बस्टर ड्रामा सीरियल ‘सिनफ-ए-आहान’ में देखा गया था. इस ड्रामा में उनके साथ सजल एली, युमना जैदी, सीरा यूसुफ, कुबरा खान, रम्शा खान, शहरयार मुनव्वर और ताशिया येहली भी थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *