न्यूयॉर्क फैशन वीक में 10 साल की इस लड़की ने बटोरी सुर्खियां, वजह है हैरान करने वाली

नोएला मैकमैहर का नाम सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. 10 साल की उम्र में या लड़की न्यू यॉर्क फैशन वीक जैसे शो में कैट वाक करती हुईं नजर आ रही है.

TV9 Bharatvarsh | Edited By: सोनाली नाईक

Sep 14, 2022, 11:04 PM IST

शिकागो की एक 10 वर्षीय छोटी लड़की इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. ये नन्ही बच्ची एक  ट्रांसजेंडर है. अगले महीने न्यूयॉर्क फैशन वीक में कैटवॉक करने वाली इस नोएला मैकमैहर के कॉफिडेंस की हर जगह तारीफ हो रही है.

शिकागो की एक 10 वर्षीय छोटी लड़की इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. ये नन्ही बच्ची एक ट्रांसजेंडर है. अगले महीने न्यूयॉर्क फैशन वीक में कैटवॉक करने वाली इस नोएला मैकमैहर के कॉफिडेंस की हर जगह तारीफ हो रही है.

आपको बता दें, नोएला मैकमैहर सबसे कम उम्र की ट्रांसजेंडर मॉडल हैं. छह साल की उम्र में उन्होंनेन्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान कैटवाक करते हुए नया रिकॉर्ड रच दिया है. वो डिजाइनर मेल एटकिंसन और और ट्रांस क्लोथिंग कंपनी के लिए मॉडलिंग करती हैं.

आपको बता दें, नोएला मैकमैहर सबसे कम उम्र की ट्रांसजेंडर मॉडल हैं. छह साल की उम्र में उन्होंनेन्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान कैटवाक करते हुए नया रिकॉर्ड रच दिया है. वो डिजाइनर मेल एटकिंसन और और ट्रांस क्लोथिंग कंपनी के लिए मॉडलिंग करती हैं.

नोएला मैकमैहर मां डी मैकमैहर कहती हैं कि जब नोएला सिर्फ दो साल की थी, तब से बोल रही थी कि वो लड़का नहीं बल्कि लड़की है. चार साल की नोएला को जब डॉक्टर के पास लेकर गए तब डॉक्टर ने बताया कि वो लड़की हैं.

नोएला मैकमैहर मां डी मैकमैहर कहती हैं कि जब नोएला सिर्फ दो साल की थी, तब से बोल रही थी कि वो लड़का नहीं बल्कि लड़की है. चार साल की नोएला को जब डॉक्टर के पास लेकर गए तब डॉक्टर ने बताया कि वो लड़की हैं.

हालांकि नोएला सर्जरी के लिए छोटी थी. इसलिए उन्हें ट्रांसजेंडर घोषित कर दिया गया लेकिन उनकी सर्जरी नहीं हुईं. 6 साल की उम्र में उनका नाम बदल दिया गया.

हालांकि नोएला सर्जरी के लिए छोटी थी. इसलिए उन्हें ट्रांसजेंडर घोषित कर दिया गया लेकिन उनकी सर्जरी नहीं हुईं. 6 साल की उम्र में उनका नाम बदल दिया गया.

कहा जाता है कि 10 साल की नोएला आत्मविश्वासी से भरपूर हैं. वो बुलिंग से नहीं डरती.

कहा जाता है कि 10 साल की नोएला आत्मविश्वासी से भरपूर हैं. वो बुलिंग से नहीं डरती.


Most Read Stories

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *