न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर सिंह का बयान, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई फोटो
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट मामले में बयान दिया है. अब इस मामले में फोरेंसिक जांच के लिए उनकी न्यूड फोटोज को भेजा गया है.

रणवीर सिंह
रणवीर सिंह कई दिनों से अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस मामले में एक बार फिर से बड़ा अपडेट आया है. हाल ही में रणवीर सिंह का बयान आया है. एक्टर ने पुलिस को बयान दिया है कि उनके फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने कहा कि जिस फोटो में एक्टर को न्यूड दिखाया गया है, असल में उस फोटो में उन्होंने इनरवियर पहन रखा था. इस बीच अब एक्टर के बयान के बाद इस फोटो की फॉरेन्सिक जांच होगी.
इस मामले पर मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि रणवीर ने अपने फोटोशूट पर बयान देते हुए इस बात से इनकार किया है कि वो तस्वीर उस फोटोशूट की तस्वीरों में से एक थी, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने उनका बयान 29 अगस्त को दर्ज किया था. अधिकारी के मुताबिक, रणवीर का कहना है कि विवादित तस्वीर को उन्होंने साझा नहीं किया था.
रणवीर के बयान के बाद पुलिस ने तस्वीरों को फोरेंसिक जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में भेज दिया है. अब जांच के बाद इस बात का खुलासा हो जाएगा कि वाकई फोटो मॉर्फ्ड थीं या एक्टर ने न्यूड फोटोशूट ही करवाया था. फोरेंसिक जांच में अगर रणवीर सिंह की फोटोज के साथ छेड़छाड़ की बात सच निकलती है तो उनको इस केस से क्लीन चिट मिल सकती है.
रणवीर सिंह पर ये था आरोप
बता दें कि रणवीर का फोटोशूट वायरल होने के बाद एक एनजीओ के पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर चेंबूर थाने में एक्टर के खिलाफ जुलाई में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने रणवीर सिंह को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने के आदेश दिए थे. पदाधिकारी का आरोप था कि “अभिनेता ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाया है.”
देश में होने लगे थे विरोध प्रदर्शन
वहीं, रणवीर सिंह की न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी धमाल सा मच गया था. पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तक होने लगे थे. इस फोटोशूट मामले में मुंबई में एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था. तो वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में उनके खिलाफ एक अजीब तरह का विरोध-प्रदर्शन हो रहा था, जिसमें रणवीर सिंह के लिए लोगों ने कपड़े इकट्ठे कर मानसिक कचरा साफ करने का संकल्प लिया था.