नेशनल सिनेमा डे पर महज 75 रुपए में देख सकेंगे ये फिल्म, दर्शकों के लिए खास तोहफा

नेशनल सिनेमा डे पर महज 75 रुपए में दर्शकों को मिलेगा खुशाली कुमार, अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार की आने वाली फिल्म धोखा राउंड डी कॉर्नर का लुत्फ उठाने का मौका.

नेशनल सिनेमा डे पर महज 75 रुपए में देख सकेंगे ये फिल्म, दर्शकों के लिए खास तोहफा

नेशनल सिनेमा डे

Image Credit source: इंस्टाग्राम

आर माधवन, खुशाली कुमार, अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार की आने वाली थ्रिलर धोखा राउंड डी कॉर्नर 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस दिन नेशनल सिनेमा डे भी मनाया जाता है. ऐसे में इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए कूकी गुलाटी की इस दिलचस्प क्राइम ड्रामा को दर्शक अब केवल 75 रुपए में एंजॉय कर सकते है. इस तरह की फिल्मों के जरिए मेकर्स ने नेशनल सिनेमा डे पर एक दिलचस्प स्टोरी लाकर सिनेमा की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं. जो निश्चित रूप से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.

आपको बता दें कि ये फिल्म मुंबई में शूट की गई है और इसकी कहानी एक ऐसी हाउसवाईफ पर आधारित है, जो पर्सनालिटी डिसऑर्डर की समस्या से जूझ रही है. उसे एक आतंकवादी द्वारा बंधक बना लिया जाता है और उसके पति पर अपनी पत्नी को धोखा देने का आरोप लगाया जाता है. तो, रिएलिटी के हमेशा दो पहलू होते हैं, हमे पता नहीं चलता कि क्या सच है और क्या झूठ? धोखा- राउंड डी कॉर्नर झूठ और कड़वी सच की इसी कहानी को दर्शाता है.

कब रिलीज होगी फिल्म

भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित, खुशाली कुमार, आर माधवन, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना स्टारर औऱ कूकी गुलाटी निर्देशित ‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’ 23 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म के मेकर्स को इस दिन सिनेमा की खूबसूरती दर्शकों तक पहुंचाने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें

23 सितंबर को मनाया जाएगा नेशनल सिनेमा डे

बता दें कि इसके पहले नेशनल सिनेमा डे को 16 सितंबर को मनाया जाना था. लेकिन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की चर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र की जबरदस्त कमाई की वजह से इसको पोस्टपोन कर दिया गया. जिसके बाद अब 16 की जगह 23 सितंबर को दर्शकों को 75 रुपए में फिल्म देखने का मौका मिल सकेगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *