तेलुगू एक्ट्रेस का आरोप, शादी का झांसा देकर फिटनेस ट्रेनर ने किया रेप

तेलुगू सिनेमा की एक एक्ट्रेस ने साउथ मुंबई बेस्ड एक फिटनेट ट्रेनर पर रेप का इलजाम लगाया है. एक्ट्रेस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और जान से मारने धमकी मामले में केस दर्ज किया है.

तेलुगू एक्ट्रेस का आरोप, शादी का झांसा देकर फिटनेस ट्रेनर ने किया रेप

रेप का मामला

Image Credit source: social media

तेलुगू सिनेमा से एक ऐसी खबर आई है, जिसने हर किसी को शर्मसार कर दिया है. ये खबर है एक तेलुगू एक्ट्रेस की जिसने साउथ मुंबई बेस्ड एक फिटनेट ट्रेनर पर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेनर ने एक्ट्रेस को शादी का झांसा देते हुए उसके साथ यौन संबंध बनाए और फिर शादी करने से मुकर गया. जिसके बाद पीड़िता ने मुंबई के कफ परेड पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ रेप और जान से मारने धमकी जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. इसी के साथ, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि खबरें हैं कि पीड़िता मशहूर क्लासिकल सिंगर के परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. पहली बार पीड़िता और आरोपी की मुलाकात हुई, इसके बाद दोनों के बीच नजदीकी इस कदर बढ़ गई कि दोनों के फोन नंबर एक्सचेंज हो गए. मुंबई के कफ परेड पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि फिटनेस ट्रेनर ने उसके साथ शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए और फिर पीछे हट गया.

लिव इन में भी रह चुके थे कपल

अगस्त साल 2022 में पीड़िता आरोपी के साथ उसके कफ परेड वाले घर आकर लिव इन में रहने लगी. बाद में लड़का शादी से मुकर गया और एक्ट्रेस को धमकियां देने लगा. आरोपी लड़की को उसके प्राइवेट फोटोज लीक करने की धमकी भी देता था. लिव इन में रहने के दो महीनों बाद ही वो वापस अपने घर लौट आई.

ये भी पढ़ें

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

बात करें पीड़िता की तो उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में एक्ट्रेस ने कई छोटे-छोटे किरदार निभाए हैं. तेलुगू सिनेमा में उन्होंने साल 2016 में कदम रखा था. हालांकि, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376,323,504,506(2),67 और 67(अ) के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *