तिहाड़ जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलीं 4 एक्ट्रेसेज, मिले पैसे और महंगे तोहफे

सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की जेल में चार महिला अभिनेत्रियों से मुलाकात की और उन्हें पैसे और महंगे बैग और घड़ी दी. इस बात का खुलासा ईडी ने अपनी चार्जशीट में किया है.

तिहाड़ जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलीं 4 एक्ट्रेसेज, मिले पैसे और महंगे तोहफे

महाठग सुकेश चंद्रशेखर को सुप्रीम कोर्ट ने आड़े हाथ लिया

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा मामला एक अलग ही रुख अख्तियार कर रहा है. उससे जुड़ी ये खबर सामने आ रही है कि उसने कुछ टीवी एक्ट्रेसेज और मॉडलों को महंगे गिफ्ट्स दिए हैं. चार अभिनेत्रियों और मॉडल, निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुशा पाटिल ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से मुलाकात की, जब वो दिल्ली की जेल में बंद था. ये चारों कलाकार सुकेश की सहयोगी पिंकी ईरानी के जरिए ठग से मिलने तिहाड़ जेल गए थे.

ईडी ने चार्जशीट में किए कई खुलासे

पिंकी ने इन एक्ट्रेसेज को अलग-अलग नामों से सुकेश से मिलवाया और उनकी जर्नी के बदले में उन्हें गुच्ची, एलवी बैग, वर्साचे घड़ी जैसे गिफ्ट्स और पैसे दिए. इन चार अभिनेत्रियों में से, अरुषा पाटिल ने स्वीकार किया कि पिंकी ईरानी ने उन्हें सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था, लेकिन तिहाड़ जेल में उनसे मिलने की बात से इनकार कर दिया. हालांकि, ईडी ने अपने चार्जशीट में कहा है कि उन्होंने ठग से अपने बैंक अकाउंट में पैसे हासिल किए थे.

‘बिग बॉस’ फेम निकिता तंबोली के एक बयान के मुताबिक, पिंकी ईरानी ने उन्हें आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से ‘शेखर’ कहकर मिलवाया था. पिंकी ईरानी ने उसको साउथ इंडियन फिल्ममेकर और दोस्त के रूप में मेंशन किया था.

तिहाड़ जेली में मिली थीं निकिता तंबोली

ईडी ने अपनी चार्जशीट में ये कहा है कि, ये आगे खुलासा हुआ कि निकिता तंबोली ने दो मौकों पर आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से तिहाड़ जेल में उससे मुलाकात की. अप्रैल 2018 में पहली मुलाकात के दौरान आरोपी पिंकी ईरानी को सुकेश चंद्रशेखर से 10 लाख रुपये नकद मिले, जिसमें से उसने निकिता तंबोली को 1.5 लाख रुपये की नकद राशि दी. दूसरी बार, अपनी पहली मुलाकात के दो से तीन हफ्ते के बाद, वो अकेले सुकेश चंद्रशेखर से मिलने गईं, जहां उन्हें 2 लाख रुपये नकद और आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के जरिए एक गुच्ची बैग दिया गया, .

उनका बयान ईडी ने 15 दिसंबर, 2021 को दर्ज किया था. उन्होंने अधिकारियों को ये भी बताया कि पिंकी ने 2018 के आस-पास व्हाट्सएप पर उनसे संपर्क किया था और वो किया था कि वो फिल्मों की को-ऑर्डिनेटर और प्रोड्यूसर है.

ये भी पढ़ें

फ्लाइट की टिकट भी करवाई थी बुक

पिंकी ईरानी ने मेंशन करते हुए ये कहा था कि उसका एक साउथ इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर दोस्त है जो उनसे मिलना चाहता था और उनके साथ फिल्में बनाना चाहता था. उसने कहा कि अप्रैल 2018 में, पिंकी उर्फ ​​एंजेल ने उसे बताया कि वो दिल्ली में शेखर से मिलने जा रहे थे और उसने मुंबई से दिल्ली के लिए अपने दोनों फ्लाइट टिकट बुक कर लिए थे और अगले दिन वो दिल्ली चले गए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *