टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में होगा कपिल की फिल्म का प्रीमियर, नंदिता दास और दीपा संग आए नजर
हाल ही में कपिल शर्मा ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो नंदिता दास और दीपा मेहता के साथ नजर आ रहे हैं. वो इन दिनों टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मौजूद हैं.

Image Credit source: Instagram
छोटे पर्दे पर लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे कॉमेडियन कपिल शर्मा को लोग घर-घर में पसंद करते हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग के बीच कपिल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे हैं. कपिल शर्मा साथ वहां पर उनकी फिल्म ‘ज्विगाटो’ की डायरेक्टर नंदिता दास और निर्माता दीपा मेहता भी पहुंची हुई हैं. दरअसल, वो अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ के लिए वहां पहुंचे हैं. उनकी ये फिल्म TIFF 2022 में पहुंची है, जिसका वहां पर प्रीमियर किया जाएगा.
TIFF 2022 में पहुंची कपिल की फिल्म ‘ज्विगाटो’
कपिल शर्मा के लिए ये पहली बार है, जब वो दुनियाभर में प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म के साथ शिरकत कर रहे हैं. उनकी फिल्म ‘ज्विगाटो’ का निर्देशन नंदिता दास ने किया है. वहां से कपिल शर्मा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें नंदिता दास और दीपा मेहता नजर आ रही हैं. उन्होंने ये तस्वीरें शेयर करके अवॉर्ड शो और अपनी फिल्म के फेस्टिवल में पहुंचने की जानकारी दी है. दरअसल, कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ कंटेम्पररी वर्ल्ड सिनेमा सेक्शन में दिखाई जा रही है.
With the two most talented women @nanditadas and #deepamehta ❤️ #zwigato #tiff #tiff2022 #torontointernationalfilmfestival #toronto #canada 🇨🇦 #gratitude 😇🙏 pic.twitter.com/2UIjp64JJx
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 15, 2022
मुख्य भूमिका में नजर आएंगे कपिल शर्मा
कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ एक फूड डिलीवरी बॉय की कहानी है, जिसमें कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में शहाना गोस्वामी उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं. ‘ज्विगाटो’ की कहानी को भुवनेश्वर में दिखाया गया है और कोरोना महामारी के बाद के समय पर आधारित है. इस फिल्म में एक सामान्य परिवार के संघर्ष को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है.
Applause Entertainment and Nandita Das Initiatives are proud to announce that our film ZWIGATO, written & directed by Nandita Das, starring Kapil Sharma and Shahana Goswami, will have its World premiere
at the prestigious 47th @TIFF_Net in the Contemporary World Cinema’ section. pic.twitter.com/PRYnhAcYt4— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 18, 2022
फिल्म फेस्टिवल की हो चुकी है शुरुआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कनाडा के टोरंटो में हर साल होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल का ये 47वां चैप्टर है. हालांकि, इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. 8 सितंबर को शुरू हुआ ये फिल्म फेस्टिवल 18 सितंबर तक चलेगा. बीते दो साल तक तो कोरोना महामारी की वजह से कोई फेस्टिवल नहीं हो पाया था. इसके अलावा इस बार रुस-यूक्रेन युद्ध की वजह से रुसी सरकार समर्थित फिल्में और ऑर्गेनाइजेशंस को हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
कुछ महीने पहले हुई थी शूटिंग की तस्वीरें वायरल
कपिल शर्मा जिस ‘ज्विगाटो’ फिल्म को लेकर इतने उत्साहित नजर आ रहे हैं, उसकी शूटिंग की तस्वीरें कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इन तस्वीरों में कपिल एक बाइक पर बैठे और पीठ पर खाने का बैग लटकाए ट्रैफिक में खड़े नजर आ रहे थे. वहां मौजूद लोग अचानक कपिल को अपने बीच पाकर उनकी तस्वीरें खींचने लगे थे और कपिल-कपिल चिल्लाने लगे थे. लेकिन अब उनकी ये फिल्म, फेस्टिवल में प्रीमियर होने जा रही है.