कौन है काव्या, जिनके घर छोड़कर भागने से मच गया था हड़कंप

मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के स्लीपर कोच के अंदर महाराष्ट्र से गुमशुदा हुईं मशहूर यूट्यूबर काव्या को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया और उसके घर सहीसलामत पंहुचा दिया.

कौन है काव्या, जिनके घर छोड़कर भागने से मच गया था हड़कंप

युट्यूबर काव्या

Image Credit source: instagram

कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर धमाल मचाने वाली युट्यूबर काव्या के माता पिता ने अचानव लाइव आकर यह खुलासा किया था कि उनकी बेटी गायब हो गई हैं. अपने बेटी के लिए रोते हुए मां-बाप को देख सभी दंग रह गए थे. आपको बता दें, बिंदास काव्या के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली 16 साल की काव्या सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. यूट्यूब पर उनके 4.4 मिलियन यानी 44 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. सोशल मीडिया पर वो लाइफ स्टाइल और उनके डेली रूटीन के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.

पिता से गुस्सा होकर छोड़ा था घर

दरअसल महाराष्ट्र के औरंगबाद में रहने वाली काव्या पिता के डांटने पर घर छोड़ कर चली गई थी. पिता ने पढाई करने को लेकर डांटने की वजह से काव्या इतनी नाराज हो गई कि गुस्से में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया. जब काफी देर तक काव्या माता पिता के पास नहीं पहुंची तब उनके माता पिता खुद यूट्यूब पर लाइव आए और उन्होंने अपनी बेटी के गुमशुदा होने की बात सभी के साथ साझा की. रोते हुए काव्या के माता पिता ने सभी से मदद की अपील करते हुए कहा था कि किसी को भी उनकी बेटी काव्या कहीं नजर आए ,तो वह उन्हें सूचित करें.

मध्य प्रदेश में मिली महाराष्ट्र की काव्या

हालांकि अच्छी खबर यह है कि काव्या अब अपने घर सुरक्षित वापस आ गई है. जब रेल पुलिस को पता चला
कि एक 16 साल की उम्र की किशोरी के लापता होने का मामला औरंगाबाद में दर्ज किया गया है. तब इस पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत काव्या का ‘सर्च मिशन’ शुरू कर दिया. आखिरकार मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के स्लीपर कोच के अंदर काव्या मिलीं. पुलिस ने काव्या को सही सलामत घर पहुंचाया. काव्या का कहना था कि वो अपने दोस्त के साथ अयोध्या जा रही थी.

ये भी पढ़ें

काव्या ने वीडियो पोस्ट करते हुए किया वादा

इस पूरी घटना के बाद काव्या ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सभी से माफी भी मांगी है. अपने इस वीडियो में काव्या ने ये भी वादा किया है कि अब वो कभी भी इस तरह घर छोड़ कर नहीं जाएंगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *