कौन है अनुपम खेर का रियल लाइफ हीरो? नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

देश के अपने सोशल मीडिया मंच, कू ऐप पर अनुपम खेर ने बहुत ही सुंदर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे और हिमा साथ-साथ चलते दिखाई दे रहे हैं.

कौन है अनुपम खेर का रियल लाइफ हीरो? नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

हिमा दास

Image Credit source: इंस्टाग्राम

हर व्यक्ति के लिए हीरो का मतलब अलग होता है और इसलिए ही सबके हीरो भी अलग होते हैं. इस कड़ी में दिग्गज अभिनेता और मोटिवेशनल स्पीकर अनुपम खेर ने अपने रियल लाइफ हीरो का खुलासा किया है. इस नाम को जानकार आपको हैरानी तो होगी ही लेकिन फक्र भी होगा. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि असम की हिमा दास हैं. जो उम्र में भले ही बहुत छोटी हैं, लेकिन भारत की इस लड़की ने देश का नाम और मान खूब बढ़ाया है. अपनी दौड़ के समान ही देश को सम्मान लगातार दिलाने के लिए तत्पर हैं.

आपको बता दें कि हिमा दास की उम्र केवल 22 साल की है. आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा ने 51.46 सेकेंड में बड़ी जीत हासिल की और चर्चा का विषय बन गईं. वे इतनी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी हैं कि जब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-मोटिवेशनल स्पीकर अनुपम खेर उनसे गुवाहाटी में मिले, तो फूले नहीं समाए, और उनके मुँह से निकला कि हिमा दास मेरी हीरो है.

कू ऐप पर अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो

देश के अपने सोशल मीडिया मंच, कू ऐप पर अनुपम खेर ने बहुत ही सुंदर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे और हिमा साथ-साथ चलते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमा दास से मिलना उनके लिए बहुत प्रेरणादायक था. पोस्ट में अनुपम ने इसका भी ज़िक्र किया है कि ढेर सारे विषयों पर हिमा से लंबी बातचीत हुई.

सिल्वर मेडलिस्ट हैं हिमा

बात करें हिमा दास की तो गरीबी में पली बढ़ी हिमा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आज धावक हिमा पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. साथ ही, युवाओं से लेकर कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. एशियाई खेलों में 22 साल की हिमा ने सिल्वर मेडल जीता है. इसके साथ ही, वो जूनियर वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *