करण जौहर ने सारा अली खान से ऐसा क्या पूछ डाला कि शर्म से लाल हो गईं सैफ की लाडली
हाल ही में सारा अली खान और करण जौहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने की वजह है करण जौहर का वो स्टेटमेंट जिसे सुनकर सारा शर्म से लाल हो गईं.

Image Credit source: वीरल भयानी
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अक्सर किसी ना किसी वजह से लाइम लाइट में बनी रहती हैं. इन दिनों वो क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट करने को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और करण जौहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करण जौहर ने पैपराजी के सामने ही एक्ट्रेस से कुछ ऐसा पूछ लिया कि वो शर्म से पानी पानी हो गईं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर करण जौहर ने पब्लिक प्लेस पर ही सारा से ऐसा क्या पूछ लिया कि ऐक्ट्रेस शर्मिंदा हो गई हैं. तो चलिए जानते हैं सारा के शर्म से लाल होने की वजह.
पैपराजी के सामने सारा अली खान ने करण जौहर से अचानक उनके होने वाले पति का जिक्र कर दिया. जिसकी वजह से ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में करण और सारा को हाथ में हाथ डाले मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आते देखा जा सकता है. तभी हमेशा की तरह अपने फनी अंदाज में करण ने पपराज़ी से बात करते करते एक दम से सारा अली खान से कहा कि “और कौन बनेगा सारा का शौहर.”
यहां देखिए सारा और करण का वायर वीडियो
इंटरनेट पर छाया करण का स्टेटमेंट
अब करण का ये स्टेटमेंट इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है. हर कोई सारा के शौहर वाले कमेंट पर अपना रिेएक्शन दे रहा है. वहीं, सारा की शक्ल से लग रहा है कि वो बेहद शर्मिंदा महसूस कर रही थी. उन्होंने इस पर एतराज जताते हुए कहा कि मुझे यक़ीन नहीं होता आपने यह कहा.
करण ने कहा कौन है सारा का शौहर
दरअसल पपराज़ी के कैमरे में कैद करण जौहर और सारा अली खान की बात शायरी से शुरू हुई. ये नजारा उस वक्त का है जब दोनों मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे. उसी दौरान करण ने कहा कि “सारा की शायरी सुननी चाहिए आपको. जब सारा को आस-पास चल रहे लोगों ने जोर दे कर कहा कि कुछ हो जाए… इसपर हंसते हुए सारा अली खान ने कहा, “करण जौहर के सामने सारा की शायरी ख़त्म. इसके बाद करण ने पति वाली बात बोली, जिस पर सारा ने एतराज़ जताते हुए इनकार कर दिया. वीडियो के आखिर में दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर अलविदा कहा. बता दें कि सारा अली खान और करण जौहर के इस वीडियो को इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने साझा किया है.