कलर्स टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाडी 12 में स्टंट के कपड़ों में नजर आने वाली कनिका मान की फोटोज हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
TV9 Bharatvarsh | Edited By: सोनाली नाईक
Sep 17, 2022, 11:21 PM IST
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कनिका मान ने हाल ही में बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है. हर दिन सोशल मीडिया पैट अपनी खूबसूरत फोटोज पोस्ट करते हुए ये टीवी एक्ट्रेस इंटरनेट की दुनिया में सनसनी मचाती हुईं नजर आती हैं.
हाल ही में उन्होंने स्कर्ट और वी शेप डीप नेक टॉप में अपनी कुछ बोल्ड फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उनका यह लुक बानी फेम एक्टर अद्विक महाजन की पत्नी और मशहूर डिजाइनर नेहा अद्विक महाजन ने डिजाइन किया है.
इंटरनेट पर कनिका की फोटोज को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं. इन फोटोज के नीचे लोग फायर इमोजी के साथ कमेंट कर रहे हैं.
खतरों के खिलाडी 12 में कनिका काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इस सफर में उन्होंने कुछ दोस्त भी बना लिए हैं.
हरियाणा की कनिका मान और रुबीना दिलैक के बीच खतरों के खिलाडी 12 में कुछ अनबन नजर आईं. रुबीना पर उन्होंने स्टंट से पहले जानकारी लेने का इल्जाम लगाया था.