एसएस राजामौली से महेश बाबू ने मिलाया हाथ, अगले प्रोजेक्ट में आएंगे नज़र

महेश बाबू, साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ अपना अगला प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने इस नए प्रोजेक्ट का खुलासा किया है.

एसएस राजामौली से महेश बाबू ने मिलाया हाथ, अगले प्रोजेक्ट में आएंगे नज़र

महेश बाबू

Image Credit source: इंस्टाग्राम

महेश बाबू अपना अगला प्रोजेक्ट इंडिया के सबसे बड़े डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ लाने वाले हैं. राजामौली ने हाल ही में लगातार अपनी तीनों फ़िल्में बाहुबली, बाहुबली 2 और आरआरआर डायरेक्ट करके एक नया इतिहास रच दिया है. फिलहाल, महेश बाबू त्रिविक्रम श्रीनिवासन के डायरेक्शन में बन रही एसएसएमबी 28 की शूटिंग में जुटे हुए हैं. जिसकी शूटिंग 12 सितम्बर से ही शुरू हुई है. श्रीनिवासन को शब्दों का जादूगर भी कहा जाता है. राजामौली ने महेश बाबू के साथ बनाने वाली फिल्म के बारे में कहा कि यह फिल्म एक ग्लोबट्रोटिंग एक्शन एडवेंचर होगी.

एसएस राजामौली इस वक़्त एक फिल्म फेस्टिवल के लिए अमेरिका में हैं. वहां उनकी कई फ़िल्में दिखाई जाने वाली हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि ये फिल्म दुनियाभर के अलग अलग जगह दिखाई गए हैं और उनपर ही आधारित है.

राजामौली कमर्शियल फिल्म के उस्ताद

महेश बाबू अपने फ़िल्मी करियर में लगातार एक्शन मूवीज करते आए हैं. लेकिन, राजामौली कमर्शियल सिनेमा के उस्ताद हैं. ऐसे ही किसी रोल में महेश बाबू नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर राजामौली काम कर रहे हैं. त्रिविक्रम श्रीनिवासन की फिल्म करने के बाद महेश बाबू इस फिल्म पर काम करेंगे.

परशुराम पेटला के साथ बाबू की पिछली फिल्म

महेश बाबू को आखरी बार तेलुगु की हिट फिल्मसरकारु वारी पाता में देखा गया था. उनके साथ कीर्ति सुरेश भी नज़र आई थी. यह फिल्म परशुराम पेटला ने डायरेक्ट की थी. फिल्ल्म में महेश बाबू ने एक अमेरिका के मनीलेंडर के किरदार निभाया था. जो की अपने जाती काम के चलते इंडिया आता है. इसी दौरान वो एक लड़की से मिलते हैं जो एक नेता और बैंक के बीच में फास जाती है. जैसे फिल्म आगे बढ़ती है महेश बाबू लड़की की मदद करने का वादा कर देते हैं.

ये भी पढ़ें

महेश बाबू जण गण मन में आएंगे नज़र

हांलाकि इस फलम के बारे में क्रिटिक्स ने अच्छी राय नहीं दी थी. साथ ही साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं किया था. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू पूजा हेगड़े के साथ जण गण मन में आएंगे. इस फिल्म के डायरेक्टर पूरी जगनाथ हैं और यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *