इस पाक एक्ट्रेस का मछलियों को खाना देना यूजर्स को नहीं आया रास, जमकर किया ट्रोल

हाल ही में सोशल वर्किंग करतीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस रेशम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने नेक काम के चक्कर में कुछ ऐसा कर दिया कि वो यूजर्स के निशाने पर आ गईं.

इस पाक एक्ट्रेस का मछलियों को खाना देना यूजर्स को नहीं आया रास, जमकर किया ट्रोल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस रेशम

Image Credit source: इंस्टाग्राम

पाकिस्तान में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जो किसी ना किसी वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस रेशम अपने सोशल वर्क के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके दयालु और डाउन टु अर्थ नेचर से कोई भी अंजान नहीं है, लेकिन इस बार उनका ये नेक काम उनपर ही भारी पड़ता नजर आ रहा है. जी हां, लोगों की मदद करने में भरोसा रखने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस रेशम को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. अब चलिए जानते हैं कि आखिर नेक काम करने के बावजूद एक्ट्रेस क्यों हो रही हैं ट्रोल?

इन दिनों लोगों के निशाने पर बनी एक्ट्रेस रेशम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो पाकिस्तानी सोशल मीडिया पेज इर्फानिस्तान पर शेयर किया गया है. जहां एक्ट्रेस अपने सोशल वर्किंग नेचर के तहत बड़े ही प्यार से समंदर किनारे मछलियों को खाना खिलाती नजर आ रही हैं. लेकिन, खाना खिलाने के चक्कर में उनसे एक बड़ी भूल हो गई. जिसे शायद वो तो नजरअंदाज कर गईं लेकिन, ट्रोलर्स की नजर से ये गलती नहीं बच पाई.

बता दें कि रेशम को सोशल मीडिया पर इसलिए ट्रोल होना पड़ रहा है क्योंकि वो मछलियों को खाना खिलाने जैसे नेक काम के साथ ही समंदर में प्लास्टिक रैप गिराने जैसी गलती कर बैठीं. जहां ब्रेड के टुकड़े को वो समंदर में गिराती दिखीं. वहीं, प्लास्टिक गिरा कर वो लोगों के निशाने पर आ गईं. एक्ट्रेस ने सोचा भी नहीं होगा कि नेक काम करने के चक्कर में उनसे ये भूल हो रही है. अब वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग एक्ट्रेस की आलोचना कर रहे हैं.

यहां देखिए वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें

यूजर्स के निशाने पर रेशम

वीडियो अपलोड होते ही लोगों ने अपने रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा कि ” पाक एक्ट्रेस रेशम हमेशा लोगों के लिए बेहद दयालु रहती हैं और अच्छा काम करती हैं. लेकिन, यहां उनके हाथ से दुर्भाग्य वश एक बड़ी गलती हो गई. जाहिर है कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया, जल्द बाजी में ऐसा हो सकता है कि प्लास्टिक बैग भी साथ चले गए. लेकिन ये सभी के लिए संदेश है कि प्लास्टिक को पानी में ना फेकें…” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि “बात बिल्कुल गले से नहीं उतरी…” एक और यूजर ने लिखा- “जल्दी में तो बिलकुल नहीं थीं, जिसकी आदत होती है वो फेंकता है…”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *