अशोक कुमार की बेटी भारती जाफरी ने दुनिया को कहा अलविदा, जानिए क्या थी मौत की वजह
अशोक कुमार की बेटी भारती जाफरी का निधन हो गया है. एक इंटरव्यू के दौरान नंदिता दास ने इस बात का खुलासा किया है, जिसके बाद से चारों ओर गम का माहौल है.

Image Credit source: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड में कभी कभी कुछ ऐसे कलाकार हमें छोड़ कर चले जाते हैं जिनके जाने का दुख कई सालों तक हमारे अंदर रहता है. ऐसे ही एक दिग्गज अभिनेता थे अशोक कुमार. अशोक कुमार के दुनिया छोड़ने के बाद कई महीनों तक इस खबर पर लोगों को भरोसा तक नहीं हो रहा था. जिसके बाद अब उनकी बेटी को लेकर आ रही बुरी खबर ने फैंस को बुरा झटका दिया है. जी हां, अशोक कुमार की बेटी का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी बेटी भारती जाफरी लंबे वक्त से एक बीमारी से जूझ रही थीं. जिसके बाद वो हम सबको छोड़कर चली गईं.
हाल ही में ई टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में नंदिता दास ने भारती जाफरी के निधन का खुलासा करते हुए इस बात का जानकारी साझा की है. उन्होंने ये भी कहा कि हम सब आपको बहुत याद करेंगे. इसके आगे नंदिता ने बताया कि भारती जाफरी बहुत ही जिंदादिल महिला थीं. उनका जाना मेरे लिए बेहद दुख की बात है. अनुराधा पटेल और कंवलजीत सिंह मेरे परिवार और मित्र के समान हैं.
कई फिल्मों में किया है काम
बात करें भारती जाफरी की तो उन्होंने कई फिल्म में अपने अभिनय की कला को दर्शाया था. उन्होंने ‘हजार चौरासी की मां’, ‘सांस और दमन’, ‘विक्टिम ऑफ मैरिटल वायलेंस’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया था. वहीं, निजी जिंदगी की बात करें तो भारती ने सईद जाफरी के भाई हमीद जाफरी से शादी रचाई थी.
अशोक कुमार की बेटी थीं भारती
भारती जाफरी के निधन से पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम छा गया है. इंडस्ट्री के साथ साथ उनके जाने से उनके परिवार पर भी दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. वो दिवंगत अभिनेता अशोक कुमार की बेटी थीं. जिन्होंने अपने करियर में हिंदी सिनेमा को तमाम हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों से नवाजा. अभिनेता होने के साथ साथ उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में का निर्देशन भी किया था.